वाराणसी : यूपी चुनाव आखिरी चरण तक पहुंच गया है। तीसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के मैदान में होंगे क्योंकि पूर्वांचल में सोमवार सातवें चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख व यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोमवार को वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है।
यह साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस आज सुबह दस बजे वाराणसी के ताज होटल में आयोजित होनी थी। पीसी रद्द होने के बाद कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देकर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही बताया गया कि दोनों नेता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कैंपेन के लिए व्यस्त हैं और ऐसे में बनारस पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाना उनके लिए संभव नहीं है। कांग्रेस ने बीजेपी पर सस्ती राजनीति का आरोप लगाया है।
साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस रद्द क्यों हुआ इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि क्योंकि राहुल गांधी को 3-4 कार्यक्रम में जाना है, साथ ही पूर्वांचल में अखिलेश यादव को 7 रैलियां करनी है, ऐसे में समय की कमी की वजह से यह कार्यक्रम टालना पड़ा। हालांकि, अखिलेश यादव सोमवार को पूर्वांचल में सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा मछलीशहर के अरुआवां, मल्हनी के मीरगंज में, बदलापुर विधानसभा के कड़ेरेपुर में, शाहगंज के जमुनिया में, जफराबाद के हौज में तथा केराकत के तरियारी में अखिलेश जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि यूपी में 8 मार्च को होने वाले आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में जी-जान लगा दी है। सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए आठ मार्च को मतदान होगा।