बर्लिन : जर्मनी के शहर डूसेडॉर्फ के रेलवे स्टेशन पर एक सिरफिरे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। इस हमले के संबंध में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, हथियारबंद इच्छानुसार लोगों पर प्रहार कर रहा था। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने खबर दी कि वह ऐसी स्थिति में नहीं था कि उससे पूछताछ की जा सके। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बिल्ड अखबार से कहा कि हम प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन आई तो तभी अचानक से एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के साथ बाहर आया और लोगों पर हमला कर दिया।
इसके बाद वहां हर तरफ खून बिखर गया। हालांकि, हमलावर ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। एक अन्य संदिग्ध को रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार किया गया। अभी तक इनके उद्देश्यों का पता नहीं चल पाया है।
जर्मनी की संघीय पुलिस ने इस घटना को 'पागलपन में किया गया हमला' करार दिया है। वहीं, जर्मन प्रशासन ने पब्लिक स्थलों पर बढ़ते जानलेवा हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में भी जर्मनी पुलिस ने एक 17 साल के अफगानी हमलावर को मार गिराया था।